Jaunpur : ​रामपुर पुलिस ने 7 वारंटियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चार गांवों से 7 लोगों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चार गांव के 7 लोगों को न्यायालय से जारी विभिन्न मामलों में वारंट के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं होने के कारण वांछितों को रामपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला के निर्देशन में सोमवार की सुबह हमराह पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों में महेश गौतम, भागीरथी एवं अभिलाख निवासी राघव राम पट्टी, राजकरन यादव उर्फ मल्लू निवासी राजापुर थाना रामपुर, जनार्दन निवासी बनीडीह थाना रामपुर, सुगन्न बनवासी थाना रामपुर, अवधेश निवासी कोटिगांव थाना रामपुर हैं जिन्हें चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मायाशंकर दुबे, राम आसरे कुशवाहा, कबीर अली बेग, हेड कांस्टेबल सूरज सोनकर, संजय प्रजापति, आजाद खां आदि शामिल रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534