जौनपुर। नये साल के पहले दिन मां शीतला चौकियां धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः काल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती पूजन किया गया। हवन-पूजन के साथ माता रानी के जयकारे से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं दूर-दराज से आये दर्शनार्थी माला, फूल, नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि चढ़ावा लेकर नव वर्ष की शुरूआत करने के लिये भोर से ही माता रानी के दर्शन पूजन करने को कतार में लगे हुये थे। भक्तजन बारी-बारी से लाइन में खड़े होकर माता रानी के दर्शन-पूजन करते नज़र आये। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित काल भैरवनाथ एवं काली माता मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दर्शन-पूजन करते नजर आयी। देखा गया कि देर शाम तक भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ी रही।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News