Jaunpur : ​आवास सर्वेक्षण के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस सर्वे 2024 के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य कच्चे घरों में रहने वाले और बेघर लोगों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने सर्वेक्षणकर्ताओं को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों का चयन करें और अपात्र व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में सर्वे में शामिल न किया जाए। योजना में सेल्फ सर्वे का भी प्रावधान है। पात्र व्यक्ति स्वयं आवास ऐप पर अपना डेटा फीड कर सकते हैं। सर्वेयर और ग्राम प्रधानों को पात्रता और अपात्रता के मानकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रधान से सेल्फ सर्वे प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया। कार्यशाला के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त सर्वेयर के साथ ग्राम पंचायत खनुवाई का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के सर्वे का डेमो दिया। इस दौरान एडीओ आइएसबी संजय श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा, एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, एडीओ एजी धर्मेंद्र कुमार, जेई रमेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी संजय यादव, विनोद यादव, जयराम, ग्राम विकास अधिकारी विपिन यादव सहित तमाम सर्वेयर और प्रधान उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534