Jaunpur : ​रक्षा मंत्री एवं राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

जौनपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह तथा राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला के जनपद आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए भव्य स्वागत किया गया। निजामुद्दीनपुर मछलीशहर में बनाए गए विशेष हेलीपैड पर  जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा रक्षा मंत्री तथा राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। आगमन के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे । इसके पश्चात रक्षा मंत्री तथा राज्यपाल वरिष्ठ भाजपा नेता जगत नारायण दुबे के आवास पर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उनके परिवार को शुभकामनाएं भी दी।
 इस दौरान रक्षामंत्री और राज्यपाल ने देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य महाकुंभ पर सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं और प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि महाकुंभ सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि महाकुंभ में जरूर जाएं तथा स्नान के जो भी लाभ हैं उसे अवश्य प्राप्त करें। इसके पश्चात प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गए।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534