विश्व हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
जौनपुर। हिन्दी दुनिया की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है और विश्व हिन्दी दिवस के माध्यम से इसके महत्व को और अधिक बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है। विश्व हिन्दी दिवस के माध्यम से हिन्दी भाषा की समृद्धि, उसकी सांस्कृतिक धरोहर और वैश्विक महत्व को उजागर करने का प्रयास किया जाता है जिससे अधिक से अधिक लोग हिन्दी सीखने और अपनाने के लिए प्रेरित हों। उक्त विचार सिविल लाइन के पास स्थित एक होटल में शुक्रवार को विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रख्यात साहित्यकार डा. ब्रजेश यदुवंशी ने व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हिन्दी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और जीवन मूल्यों का परिचायक है। इस दिन के माध्यम से हिन्दी भाषा और उससे जुड़ी भारतीय संस्कृति का विश्व में प्रसार होता है। यह दिन भारतीयों को अपनी भाषा पर गर्व करने और इसके महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है। हिन्दी दिवस हमें हमारी भाषाई और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और प्रोत्साहित करने की भी प्रेरणा देता है। संगोष्ठी को शैलेन्द्र सिंह, शिवम सिंह, रमेश मौर्या, बजरंग दल के संयोजक आशुतोष सिंह, नीरज सिंह सेना, अमर शिवांशु सिंह, रोहित यादव, नीलेश यादव, अनिल केशरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रणविजय सिंह, सचिन यादव, विशाल मौर्या, फैयाज अहमद, स्वतंत्र सोनी, शिक्षक श्रवण यादव, मुलायम यादव, राजेश शुक्ला, महेंद्र मौर्या, अशोक, जालंधर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलालपुर के प्राचार्य डॉ ज्योतिष प्रकाश यादव एवं संचालन राधेश्याम यादव ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News