Adsense

Jaunpur : ​ग्रापए मछलीशहर इकाई ने किया नववर्ष अभिनन्दन समारोह

बैठक में पत्रकारों की एकजुटता पर हुई चर्चा
विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उत्तर प्रदेश की तहसील इकाई की बैठक स्थानीय नगर में स्थित एक पैलेस में तहसील अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, जिला उपाध्यक्ष श्याम शंकर पाण्डेय सहित संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कुछ नये पत्रकार साथियों ने एसोशिएशन में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता लिया जिनका पत्रकार साथियों ने स्वागत किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्याम शंकर पाण्डेय ने कहा कि आज की पत्रकारिता में अनेकों चुनौतियां हैं। एक तरफ संस्थान की गाइडलाइन तो दूसरी तरफ समाज की अपेक्षाएं। ग्रामीण पत्रकारों को इन दोनों के बीच समन्वय बनाते हुए अपनी पत्रकारिता करना होता है जो बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि सभी पत्रकार साथियो की एकजुटता से ही संगठन का स्वरूप बनता है। जब सभी पत्रकार साथी आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट रहते हैं तो बड़ी से बड़ी लड़ायी लड़कर जीती जा सकती है। मुझे यह कहने में बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है कि आप सबके सहयोग से वर्तमान में ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ही जौनपुर के पत्रकारों का एकमात्र सर्वमान्य संगठन बना गया है।
अन्त में वरिष्ठ पत्रकार अवधेश त्रिपाठी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक का संचालन पत्रकार दीपक शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, तहसील सदर अध्यक्ष देवेन्द्र खरे, वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर शुक्ला, अनुराग सिन्हा, सुशील सिंह, मो0 जफर खां, दीपक शुक्ला, सत्य नारायण यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, गंगेश बहादुर सिंह, सौरभ त्रिपाठी, राहुल कुमार, विपिन मौर्य, अमित शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, जय प्रकाश तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश तिवारी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments