Adsense

Jaunpur : ​शकुन्तला सेण्ट्रल एकेडमी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। शकुन्तला सेण्ट्रल एकेडमी अम्बेडकर तिराहा के पास सिविल लाइन्स में विद्यालय में होने वाले प्रतियोगिता जैसी राखी, रंगोली, फैंसी ड्रेस, पोस्टर मेकिंग आदि में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मुख्य अथिति इन्द्रनन्दन सिंह सिटी मजिस्ट्रेट ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को विद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ स्वस्थ मानसिक विकास के लिये खेलकूद में भी भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि हार जीत की चिंता किए बिना हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। हमेशा हमें बच्चों के प्रतिभा को उजागर करने का प्रयत्न करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शुक्ला, निदेशक एवं संरक्षक इं. अवनीश शुक्ला, प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे, उप प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक, कर्मचारी, बच्चे आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments