Jaunpur : ​कैरियर गाइडेन्स मेला में डीएम ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

जौनपुर। समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा कैरियर गाइडेन्स मेला मंगलवार को नगर के रजा डीएम (शिया) इण्टर कालेज में आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कैरियर के बहुआयामी तत्वों पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य को सर्वोपरि बताते हुए वर्तमान के विभिन्न कैरियर्स हेतु प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह कीर्ति चक्र ने सरकार द्वारा सुरक्षा सेवा में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही अग्निवीर योजना पर भी विस्तृत मार्ग दर्शन दिया। डॉ. जयेश सिंह ने बच्चों को चिकित्सा सेवा के बारे में विस्तार से बताया। जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. पासवान ने सेवायोजन के बारे में प्रकाश डाला।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बृजेश पाण्डेय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विशेष बल दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने व्यसन से दूर रहकर नियमित अध्ययन को ही सफलता की कुंजी बताया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र सिंह एवं राजेश यादव ने अतिथियों का शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। संचालन राहुलराज मिश्र ने किया। आगन्तुक अतिथियों ने जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह द्वारा आहूत समस्त माध्यमिक विद्यालयों के स्टाल का अवलोकन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी आगन्तुक अतिथियों व सभी विद्यालयों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, नोडल शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534