Jaunpur : ​मुरली फाउण्डेशन ने राजकीय गौशाला को दिया रूम हीटर

जौनपुर। गौ सेवा के लिये संकल्पित व समर्पित नवगठित संस्था मुरली फाउंडेशन ने अध्यक्ष अमित पाण्डेय के निर्देशन में सदस्य आरएन सिंह के अतुलनीय सहयोग से कृषि भवन परिसर स्थित राजकीय गौशाला में रुम हीटर उपलब्ध कराया। इस संदर्भ में सदस्य विशाल गुप्ता ने बताया कि गौवंशियों की सेवा में रात्रि में रहने वाले कर्मचारियों के पास स्वयं को ठंड से बचाने हेतु कम्बल के अलावा कोई उपाय नहीं है जिससे अक्सर कोई न कोई कर्मचारी बीमार रहता है। परिणाम स्वरूप इस गलन भरी ठंड में एक आदमी पर पूरा भार आ जाता है या ठंड से असुविधा होती है, इसलिए संस्था द्वारा दिया हुआ यह रूम हीटर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इसी क्रम में उपस्थित कर्मचारियों से हुई वार्ता में पता चला कि गर्मियों में गौवंशियों को अत्यधिक गर्मी व लू चलने से बहुत दिक्कत होती है। परिसर में छायादार पौधे न के बराबर हैं। सदस्य रविकांत जायसवाल ने आने वाली गर्मी से पहले परिसर में वृहद पौधरोपण का संकल्प लिया, ताकि आने वाले समय मे गौवंशियों को छाया का लाभ मिल सके। उपस्थित नवीन सदस्य अजय सिंह ने तुरन्त पौधरोपण हेतु अपनी तरफ से छायादार पौधे उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। संस्थापक अध्यक्ष अमित पांडेय ने गौवंशियों के चारे हेतु भी शीघ्र व्यवस्था करने की प्रतिबद्धता दोहराई।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534