जौनपुर। पतंगबाजी के दौरान आए दिन चाइनीज मांझे के प्रयोग के कारण दुर्घटनाएं हो रही है, जिसके कारण लोग घायल हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं जिसके दृष्टिगत राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सिंथेटिक सामग्री से बने नायलॉन धागे या घातक चाइनीज मांझे के खरीद, बिक्री, स्टोरेज व उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने तथा इस मांझे को विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी को सख्त निर्देशित किया है कि जिस अधिकारी के क्षेत्र में चाईनीज मांझा बिकता हुआ पाया जाता है एवं कोई अनहोनी होती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
चाइनीज मांझा के साथ एक गिरफ्तार
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ द्वारा चाइनीज मांझा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के दिशा-निर्देशन में शनिवार को चाइनीज मांझा के साथ रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली को 8 अंटा चाइनीज मंझा के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News