अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुरकपुर कोईलारी गांव में मंगलवार रात शराब के नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय वृद्ध मां कांति देवी पर हमला कर दांतों से अंगुली काट दी। वृद्ध मां घटना के बाद किसी तरह थाने पहुंचकर बेटे द्वारा आये दिन किए जा रहे अत्याचार के संबंध में तहरीर दी। कलयुगी बेटे के शर्मसार करने वाले करतूत से पास-पड़ोस के लोग भी परेशान हैं।लोगों के समझाने पर उनसे उलझ जाता है। पीड़िता कांति देवी ने बताया कि उनका बेटा अक्सर शराब के नशे में उनसे दुर्व्यवहार करता रहता है। घटना के दिन रात में वह नशे में घर आया और गाली गलौज करने लगा। समझाने व मना करने पर आग बबूला हो गया। उनकी अंगुली दांतों से काट दी। जख्मी हालत में किसी तरह थाने पहुंची। बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी संजय पुत्र दामोदर का शांति भंग में चालान कर दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News