केडी स्पोर्ट एकेडमी का मनाया गया स्थापना दिवस
विनोद कुमारकेराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत छितौना गांव स्थित पानी टंकी परिसर में रविवार की शाम को एकेडमी संरक्षक फौजी सुबास यादव के नेतृत्व में धूमधाम से केडी स्पोर्ट कराटे एकेडमी का 10वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान एकेडमी के बच्चे डीजे-बाजे पर धूमधाम के साथ थिरकते नजर आए। एकेडमी के संरक्षक फौजी सुबास यादव ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरुरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल भी शिक्षा का एक अंग है। हमारे एकेडमी के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल से जुड़कर अपने व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। वहीं एकेडमी के कोच सोनू यादव ने कहा कि हम सभी आज एकेडमी का दसवां स्थापना दिवस मना रहे। इस बेमिसाल 10 सालों में हमारे एकेडमी के बच्चों का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा। जिसकी बदौलत अब तक एकेडमी के कुल चौदह बच्चे खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता हासिल कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है और यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार योगी, उदय कुमार यादव, अवनीद्र कुमार यादव, पंकज यादव मास्टर, संजय सरोज आदि मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News