साथियों ने बधाई देते हुये हाई कमान के निर्णय को सराहा
सपा की नीतियों एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा: अमन सिंहजौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की अनुमति से समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने युवा एवं कर्मठ नेता अमन सिंह को जिला सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा। इसका अनुमोदन समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामकरन निर्मल ने किया। बता दें कि अमन जी नगर के ख्वाजगी टोला निकट अटाला मस्जिद के मूल निवासी हैं जिन्होंने मनोनयन के बाबत कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों व समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। साथ ही पार्टी को और मजबूत करने का काम करूंगा। अमन के मनोनयन अवसर पर राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा के दीपक गोस्वामी के अलावा धीरज बिन्द, अशोक यादव, अभी यादव, अमन उपाध्याय, सूरज गुप्ता, अजीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं जानकारी होने पर अमन के शुभचिन्तकों सहित पार्टीजनों ने बधाई देते हुये पार्टी हाईकमान के निर्णय की सराहना भी किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News