Jaunpur : जेसीआई शाहगंज सिटी ने विधवाओं के घर पहुंचायी खिचड़ी

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने मकर संक्रांति पर असहाय और जरूरतमंद विधवाओं के घर खिचड़ी पहुंचायी। संस्था द्वारा दिये गये सामान में अनाज, आटा, गुड़ से बनी मिठाइयां, तेल, सब्जी आदि शामिल थीं। इस मौके पर महिलाओं ने संस्था ने सदस्यों को आशीर्वाद दिया। संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि मकर संक्रांति पर संस्था ने नगर सहित आस—पास की असहाय विधवाओं के यहां खिचड़ी पहुंचाने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्य जरूरतमंद विधवाओं के घर जाकर उन्हें खिचड़ी पर बहनों के यहां भेजा गया सामान भेंट किया। इस मौके पर कई विधवाओं को कम्बल भी दिया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप यादव ने बताया कि विधवाओं को दिए गए किट में चावल, आटा, लाई, चूड़ा, रेवड़ा, सरसों का तेल, उड़द दाल, अरहर दाल, गुड़, तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, नमक, गोभी, आलू और हरा मटर शामिल था। मायके से आने वाली खिचड़ी की तरह ही जेसी साथी विधवाओं के घर तक पहुंचकर उन्हें खिचड़ी की सामग्री दिये।इस अवसर पर अमित सेठ, शर्मिष्ठा सेठ, संजीव सेठ, स्वाति सेठ, अमृता जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, रोहित गुप्ता, अश्विनी अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम सह संयोजक आशीष प्रीतम ने सभी के प्रति आभार जताया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534