बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के गोंडा खास गांव में बुधवार की रात को आग लगने से रिहायशी मड़हा जलकर राख हो गया। मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खत्म हो गया। किसी तरह से परिवार वालों ने मड़हे से निकल अपनी जान बचायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी शेखर राजभर रात खाना खाकर सो गये। अचानक देर रात मड़हे में तेज धुआं उठा और आग जलने लगी। सुनीता सहित परिवार के अन्य लोगों की नीदें खुल गयी। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते आग ने मडहे को अपने चपेट में कर लिया। आनन-फानन में परिवार वाले मड़हे से बाहर आकर गांव वालों को मदद के लिये पुकारा। ग्रामीणों ने आग पर काबू तो पाया लेकिन गृहस्थी का सारा सामान सहित जानवरों का भूसा इत्यादि भी जल गया। मड़हे में बंधी बकरी भी झुलस गयी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News