शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीआईओएस से मिला प्रतिनिधिमंडल
जौनपुर। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, प्रदेश मंत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं सम्बन्धी ज्ञापन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। जनपद के सन् 2000 से पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, चयन वेतनमान, प्रोन्नति वेतनमान, विभिन्न प्रकार के अवशेष देयकों की पत्रावलियां कई महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पड़ी हुई हैं।ज्ञापन को सौंपते हुये प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि लगभग 25 वर्षों से कार्यरत हमारे तदर्थ शिक्षक एक साल से वेतन नहीं पा रहे हैं। उनके वेतन के भुगतान में उच्च न्यायालय में पारित आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय। वरिष्ठता सूची प्रकाशित न होने की स्थिति विद्यालयों में अनायास का विवाद उत्पन्न होता है। अतः तत्काल वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कराया जाय।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह एवं प्रदेश मंत्री डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट इसी प्रकार 15 व 30 तारीख को जनपदीय समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलेगा तथा समस्याओं का समुचित निराकरण की अपेक्षा करता है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए पटल सहायको को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराते हुये तत्काल एक-दो दिन में सभी समस्याओं को हल कराने का पूर्ण आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष तेरस यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष सैयद हसन सईद, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बद्री नाथ सिंह, रविन्द्र नाथ मिश्रा, कमलेश सिंह, जिलेदार सिंह सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News