पुण्यतिथि पर कंबल का हुआ वितरण
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। क्षेत्र के बृजराजी भोलानाथ सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज मतरी में विद्यालय के संस्थापक भोलानाथ सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर रामकथा और कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस दौरान पंडित प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी ने रामकथा का सुंदर वर्णन करते हुए सभी श्रोताओं को भक्ति की सागर में खूब डुबकी लगवाया। कथा के समापन के बाद परिजनों द्वारा सैकड़ों गरीबों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सूबेदार सिंह ने कहा कि गरीबों की समय समय पर निर्मलता की भाव से सेवा करनी चाहिए। श्री सिंह अपने माता के द्वारा दिया गया आचरण की चर्चा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पुत्र और परिवार आगे चलकर समाज में परिवार का नाम रोशन करे। आए हुए अतिथियों का प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व प्रमुख संतोष तिवारी, कांग्रेस नेता प्रमोद के सिंह, विनय त्रिपाठी, मुकेश सिंह, फौजदार शुक्ला, अभिमन्यु सिंह, श्यामधर मिश्रा, शरद सिंह, नहकऊ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News