जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार के भोर में प्रयागराज महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बस सवार श्रद्धालु वाराणसी से विंध्याचल होते हुए प्रयागराज संगम से स्नान करके अयोध्या जा रहे थे कि बीच में प्रशासन ने उन्हें रोक दिया तो वे सब वापस अपने घर बस्ती जनपद जा रहे थे। इसी दौरान सिरकोनी टोल प्लाजा के समीप विपरीत दिशा से भूसा लादकर आ रही ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में बस में सवार गीता यादव 40 वर्ष पत्नी राजाराम यादव, श्रीराम 55 वर्ष पुत्र रामचन्दर, मनोज 53 वर्ष पुत्र मुन्नाला, बासमती 70 वर्ष पत्नी अनिल, राम अवध 74 वर्ष पुत्र रामदुलार, कमला देवी 60 वर्ष पत्नी हूबलाल, गोदावरी शर्मा 55 वर्ष पत्नी श्रीराम, कुसुम शर्मा 63 वर्ष पत्नी हरिराम सभी निवासी बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गये। बस वाराणसी की ओर से जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लाया गया जहां पर गीता, श्रीराम, मनोज, बासमती, राम अवध, कमला देवी की गंभीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments