बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के नेवादा गांव से एक वृद्ध और मंदबुद्धि की 60 वर्षीय महिला को जफराबाद पुलिस ने उसके निवास स्थान का पता लगाकर उसके मंगलवार को उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार चांदपुर नई बस्ती जिला बलिया निवासी सुशीला पासवान पत्नी दद्दन पासवान जो अपने घर से एक वर्ष पूर्व लापता हो गई थी। भटकते-भटकते क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित यादव कटरा में निवास कर रही थी। वृद्धा अपनी पहचान नहीं बता पा रही थी। जफराबाद पुलिस ने भी उस महिला के पता जानने के लिए ठान लिया था। पुलिस उक्त महिला के संबंध में पता लगाते-लगाते बलिया पहुंच गई और वहां से उसकी संपूर्ण जानकारी व रिश्तेदारों को सूचना देकर वापस चली आई थी। मंगलवार को उस महिला के रिश्तेदार भांजा अरविंद पासवान और दामाद राम बाबू पासवान जफराबाद थाने पर पहुंचे पुलिस ने वृद्ध सुशीला पासवान को उनके परिजनों को सौंप दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News