Jaunpur : ​प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर आरडीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा तरुण महोत्सव, कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को आरडीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज कुसाँव भाऊपुर में रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में तरुण महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता 650 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को कॉलेज द्वारा प्रथम पुरस्कार 21000, द्वितीय पुरस्कार 11000, तृतीय पुरस्कार 5100 एवं चतुर्थ पुरस्कार 2100 तथा अन्य 650 प्रतिभागी छात्राओं को 1100 एवं स्कूल बैग किट के साथ पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज द्वारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला (मण्डल संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी, सदस्य विकास प्राधिकरण और विशिष्ट तिथि एवं मुख्य वक्ता राजेंद्र दुबे प्रबंधक कुटीर पीजी कॉलेज चक्के की उपस्थिति में कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उत्तीर्ण सभी 650 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तरुण महोत्सव कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें प्रख्यात हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी प्रयागराज से अशोक सिंह बेशर्म गीतकार शैलेंद्र मधुर, नजर इलाहाबादी, प्रयागराज विकास बौखल बाराबंकी डॉक्टर अतुल बाजपेई ने अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध व हास्य से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा मधु श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता अजयेन्द्र दुबे ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर पर प्रकाश डाला। कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव सिंह, सुजीत सिंह, सत्य प्रकाश मौर्य, रविकेश शाक्य, अरविंद सिंह, अजय सिंह, कौशल यादव, योगेश्वर शर्मा, शरद सरोज, अभिषेक मिश्रा, अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534