महेश पाल
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत विकास खण्ड रामनगर के ग्रामसभा हरसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय हरसिंहपुर में ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए शौचालयों एवं आवासों की जांच परियोजना निदेशक जौनपुर करुणाकर पाण्डेय एवं खण्ड विकास अधिकारी रामनगर ब्लाक रेनू चौधरी सहित समस्त एडीओ पंचायत सहित ब्लॉक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में करायी गयी।शिकायतकर्ता ने प्रधान के विरुद्ध जो 17 लोगों का एफिडेविड एवं अन्य आरोप लगाया था, वह जांच में असत्य पाया गया। जांच में सिर्फ दो शौचालय अपूर्ण पाया गया जिसको परियोजना अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए अविलंब पूर्ण कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया। बाकी सभी शौचालय एवं आवास पूर्ण रूप से निर्मित पाये गये।
जिला परियोजना अधिकारी ने सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता राकेश कुमार को पूछे कि क्या वह या उनके परिवार का कोई सदस्य बैठक में उपस्थित है कि नहीं शिकायतकर्ता और उनके परिवार का कोई भी मौजूद नहीं था। परियोजना अधिकारी ने सभी ग्रामवासियों के समक्ष बोले कि शिकायतकर्ता राकेश जी हमारे ऑफिस आज 5 बजे शाम तक आकर मिल सकते हैं या मुझसे फोन पर बात कर सकते हैं। अपना फोन नंबर भी सभी ग्रामवासियों को दिये। अन्त में आवास प्लस एवं शौचालय हेतु बाकी नये पात्रों के आवेदन हेतु निर्देशित करते हुए सभी ग्रामवासियों को प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त किये।
जांच के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी, नेवढ़िया पुलिस, पत्रकार एवं ग्राम प्रधान तारा देवी, लालजी गौतम, प्रतिनिधि इं. शिवकुमार गौतम, शिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments