जौनपुर। ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर के गूलरघाट पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों, असहायों और दिव्यांगों में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। इस अवसर पर कंबल वितरित करते हुए व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कहा कि ऐसे लोग जो सड़क पर दो जून की रोटी भर ही कमा पाते हैं। एक गर्म कम्बल उनके लिए विलासिता की वस्तु हो जाती है जिसे वो खरीद नहीं पाते हैं।ऐसे असहाय लोगों को व्यपार मंडल की कोशिश है कि उनको कष्ट से मुक्ति मिले और वो एक गरिमामय जीवन यापन कर सकें। व्यापार मंडल ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किया। कंबल पाकर गरीबों, असहायों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब, जिला कोषाध्यक्ष उमेशचंद गुप्त, नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू, नगर कोषाध्यक्ष स्वतंत्र साहू, नगर महामंत्री आलोक रंजन सिन्हा, युवा जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ल, युवा नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राजे यादव फोटू, अजय सिंह, धनंजय यादव, मौसम सिंह, अन्नू सिंह, राज, सौरभ कल्लू अग्रहरि, मोहम्मद यूसुफ सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News