Jaunpur : ​विश्व युवा दिवस पर आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग

नेकी घर टीम ने तमाम जरूरतमन्दों को दिया कम्बल
विपिन श्रीमाली
जौनपुर।
मां शीतला चौकियां क्षेत्र के चौकीपुर परानपुर में नेकी घर टीम संस्था ने गरीब, अनाथ, बेसहारा, वृद्ध लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण किया। साथ ही टीम ने बच्चों के लिये खेलकूद का आयोजन किया जहां लोक जन सेवा फाउंडेशन के अक्षय गुप्ता, आसरा द होप ट्रस्ट के सिराज अहमद, जन कल्याणी सेवा समिति के डॉ नन्द कुमार मौर्य भी मौजूद रहे। परानपुर गांव में नेकी घर टीम के युवा संस्था द्वारा जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल और गर्म कपड़े पाकर जरूरतमन्दों ने दुआएं दीं। संस्था द्वारा विश्व युवा दिवस पर खेलकूद का आयोजन कराया गया जहां अगल—बगल क्षेत्र से जुड़े तमाम गांव से सैकड़ों युवा खेलकूद में भाग लेने हेतु पहुंचे और खेलकूद का आनन्द लिये। इस मौके पर सम्राट सेना के अध्यक्ष विवेक मौर्य एवं जगदीश मौर्य सभासद ने बताया कि नेकी घर टीम का कार्य बहुत ही सराहनीय है। यह एक ऐसी संस्था है जो निरंतर गरीबों एवं बेसहारों के हित में कार्य करती रहती है। आज विश्व युवा दिवस पर वृहद रूप से खेलकूद का आयोजन हुआ जहां राज्य कर्मचारी महासंघ के संजय चौधरी एवं शिव कुमार यादव ने बताया कि ऐसे आयोजन प्रत्येक गांव में होने चाहिये, ताकि युवाओं का खेलकूद के प्रति उत्साह बढ़े और गांव की माटी से युवा निकलकर देश का नाम रोशन कर सके। अतिथियों ने विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर बच्चों एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नेकी घर टीम के साथ संजीव, समरनाथ, प्रदीप मास्टर, अजीत, राम सकल, सूर्या, सत्यम, महेन्द्र, सतीश, राम सागर, डा. अभिषेक, दिनेश, कमलेश, अंकित, रिकी, शिवा, मुकेश, अरुण, कमलेश, जितेन्द्र, सूरज, अमित, मनीष, संदीप, जंग बहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सर्वेश मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534