खेत के मालिक कमलेश सिंह ने बोलेरो में डालकर नहर में शवों को कर दिया प्रवाहित
जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस ने मलूकपुर गांव में खेत में काम करने वाले दम्पति के गायब हो जाने के मामले में एक वांछित अभियुक्त कमलेश सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दम्पति की खेत में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से दम्पति की मौत हो गई है। जब कमलेश खेत पहुंचा और देखा कि दम्पति की मौत हो गई है तो वह दोनों को गाड़ी में रखकर नहर में प्रवाहित कर दिया।बताते हैं कि थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, एसआई महेन्द्र यादव, का. संजय जायसवाल , का. वीरेन्द्र कुमार यादव ने दम्पति के गायब हो जाने के मामले में कमलेश सिंह निवासी अकबरपुर थाना खुटहन को मंगलवार की सुबह फिरोजपुर के आगे पटैला रोड़ के पास थाना खुटहन से गिरफ्तार किए हैं। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि सरिता कुमारी ने थाने में तहरी दी थी कि 5 जनवरी की सुबह बटाई का खेत सींचने उनके माता-पिता गांव के पश्चिम तरफ गए थे। खोजने के पश्चात भी माता-पिता नहीं मिल रहे हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एसआई महेन्द्र यादव विवेचना कर रहे हैं। दौरान विवेचना उस खेत में जहां अपहृत दम्पति काम कर रहे थे वहां से उनका चप्पल, फावडा, कम्बल, साल व चप्पल व मोजा बरामद हुआ। उसी दौरान वादिनी सरिता के बयान व तहरीर के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश सिंह आदि का नाम प्रकाश में लाते हुए मंगलवार को समय सुबह फिरोजपुऱ के आगे से पटैला सड़क से घटना में प्रयुक्त बोलेरो के साथ अभियुक्त कमलेश सिंह को अन्तर्गत धारा 140(1)बीएनएस गिरफ्तार किया गया। कमलेश सिंह ने यह स्वीकार किया गया कि अभियुक्त द्वारा अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर खेत को घेरा गया था। छूट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए अपनी ट्यूबेल के बिजली से तार को कनेक्ट कर दिया गया था ताकि जानवरों को बिजली का झटका लग सके और वे भाग जाए इत्तफाक से इस करंट की चपेट में रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी आ गयी। जब कमलेश खेत में पहुंचा तो देखा कि करंट से रामचरित्र व किस्मत्ती देवी को मरा हुआ पाया। घटना को देखकर वह डर गया और अपने घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर उससे अपने भाई अखिलेश के साथ दोनों के शव को बासूपुर नहर में डाल दिया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News