Jaunpur : फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम की परीक्षा में डॉ. हिमांशु, डॉ. राशिद ने उत्तीर्ण

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सुजानगंज निवासी डॉ. दिनेश गुप्ता के पुत्र डॉ. हिमांशु गुप्ता तथा डॉ. युसुफ के पुत्र डॉ. राशिद अली ने फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम की परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। बताते हैं कि उक्त ग्रामसभा निवासी का प्रारम्भिक शिक्षा सुजानगंज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु डॉ. हिमांशु एमबीबीएस यूक्रेन से और डॉ. राशिद अली ने एमडी की शिक्षा के लिए रशिया जाकर पढ़ाई की और फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम को पास किया। इस संबंध में डॉ. हिमांशु ने कहा कि कुल 61,000 अभ्यर्थियों ने 12 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा दिया था जिसमें 3,782 अभ्यर्थियों ने सफ़लता प्राप्त की जिसकी ख़बर मिलते ही उनके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.  प्रमोद के सिंह, डॉ. वारिस अली, लवकुश गुप्ता सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने बधाई दी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534