Jaunpur : ​टाटा एआईए ने लगाया नि:शुल्क शिविर

जौनपुर। टाटा आइए लाइफ इन्श्योरेंस की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर पीडब्ल्यूडी परिसर में लगाया गया जहां शुगर, बीपी, यूरिक एसिड जांच निःशुल्क हुआ जहां 127 लोगों ने लाभ उठाया। टाटा आइए लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर अभिषेक सिंह ने लोगों को निःशुल्क जांच के लिए प्रेरित किया और लोगों को बताया कि टाटा आइए ने 1 लाख लोगों का बीमा करने के लिए मार्च तक संकल्प लिया है। इसी क्रम में लोगों को लाइफ इन्श्योरेंस के बारे में जानकारी दी गयी। उप शाखा प्रबन्धक अजयनाथ जायसवाल ने कहा आईआरडीए के अनुसार 2047 में विकसित भारत के लिए सबका बीमा होना अनिवार्य है। टाटा आइए लाइफ इन्श्योरेंस के लिए विशेष जानकारी दिया। इस अवसर पर उत्तम गुप्ता, देव गुप्ता के अलावा अतुल जायसवाल, डेवलपमेट मैनेजर दिनेश साहू, अभिषेक यादव, अजय गुप्ता, सोमेन्द्र अग्रहरी, नित्यानन्द पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534