Jaunpur : ​छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी छात्रसभा इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव ने महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के बहाली को लेकर जुलूस प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीडीपीजी कॉलेज में जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं होता है तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य के पर आरोप लगाते हुये कहा कि छात्रसंघ चुनाव के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये शुल्क वसूला जाता है लेकिन छात्रसंघ का चुनाव नहीं कराया जाता है। कालेज प्रशासन की छात्रसंघ चुनाव कराने की मंशा ही नहीं है। हम लोग छात्रसंघ का शुल्क देते हैं तो छात्रसंघ चुनाव भी होना चाहिए। छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित किया जाय, अन्यथा हम लोग भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य को होंगे। इसी क्रम में छात्र नेता अमित यादव, समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति सहित अन्य ने कहा कि सभी छात्र संघटन एकजुट होकर महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे।इतना ही नहीं, मुख्य द्वार पर ताला लगाने का भी काम करेंगे। टीडीपीजी कालेज एवं राज कालेज में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर प्राचार्य और जिलाधिकारी से वार्ता करके छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग करेंगे। जुलूस का संचालन युवा सपा नेता कुन्दन यादव ने किया। इस अवसर पर सत्यम यादव, सत्या, नीलेश यादव, रोहित, राहुल, अभिषेक, मयंक, विजय, विनोद शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534