Adsense

Jaunpur : ​लायंस क्लब गोमती ने कंपोजिट विद्यालय बारी में बांटा स्वेटर

स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान
फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा नि:शुल्क स्वेटर वितरण के कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय बारी में किया गया। संस्था द्वारा विद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया गया। स्वेटर पाकर सभी बच्चे खुशी से चहक पड़े। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावक अपने बच्चों को आर्थिक अभाव के कारण स्वेटर आदि नहीं दिला पाते। सरकार द्वारा ड्रेस में स्वेटर अवश्य दिया जाता है लेकिन यह नाकाफी साबित होता है। इस भीषण ठंड में बच्चों को ठिठुरते हुए विद्यालय न आना पड़े इसलिए संस्था द्वारा बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा हमेशा समय-समय पर इस तरह के आयोजन व सेवा कार्य किए जाते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सके। संस्था द्वारा प्रधानाध्यापक अनिल यादव एवं विद्यालय परिवार के संजय यादव, सरला, मनोरमा मौर्या का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य अनिल यादव ने लायंस क्लब गोमती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सूबेदार यादव, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. रश्मि मौर्या, डॉ. सरला गुप्ता, संजीव गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, डॉ. राजेश मौर्या, संतोष साहू, सुधीर साहू, संतोष कुमार, विनीत श्रीवास्तव एवं विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन गौरव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments