प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन
केराकत, जौनपुर। तहसील के ग्राम सुरैला के दलित बस्ती के दलितों का आक्रोश उस समय भड़क उठा जब विद्युत विभाग द्वारा मनमानी ढंग से विद्युत बिल भेजा जा रहा है। आक्रोशित दलितों अधिशासी अभियंता प्रथम जौनपुर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन देकर न्याय देने की मांग की। दलितों का कहना है कि वर्ष 2018 ग्राम सुरैला में प्राथमिक विद्यालय में विद्युत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक कैम्प लगातार दलितों से आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर कनेक्शन दिया गया तथा यह कहा गया था कि शीघ्र ही विद्युत तार खंभा खीच कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जायेगी। वर्ष 2019 से ही विद्युत बिल भेजा जाने लगा। जब दलितों ने इसकी शिकायत किया कि न तार न खंभा तो फिर बिजली की बिल क्यों भेजी जा रही है? अधिकारी शिकायत करने पर यही कहते थे जब तार खंभा लगेगा तभी से बिल लिया जायेगा। 4 जून वर्ष 2024 को खंभा व तार खीच कर विद्युत लाइन चालू कर दी गई लेकिन विद्युत मीटर नहीं लगाया गया लेकिन सभी दलितों के यहां वर्ष 2019 से ही विद्युत बिल बकाया बताकर 23 जनवरी 2025 को सभी दलितों की लाइन काट दी गयी। पूरी दलित बस्ती अंधेरे में डूबी हुई है। दलितों का कहना है कि यदि विद्युत विभाग के अधिकारी न्याय नहीं दिये तो हम सभी दलित लोग धरना-प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगें। ज्ञापन देने वालों में धर्मराज, सतीश, संजय, प्रेम कुमार, यशपाल, राहुल कुमार, साहब लाल, नंदलाल, रामजन्म, फौजदार, लालचंद, सरिता देवी, भगवती, गिरजा, रीता देवी, रेनू, सुनीता देवी, बाबूराम आदि शामिल रहे।
0 Comments