Jaunpur : उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जौनपुर बना ओवर आल उपविजेता

जनपद के मास्टर एथलिट्स ने 12 गोल्ड समेत कुल 42 मेडल जीते
जौनपुर।
वाराणसी के उदय प्रताप कालेज एवं डॉ भीम राव आंबेडकर स्टेडियम लालपुर के ग्राउंड में संपन्न हुये 33वें उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जनपद के मास्टर एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड, 23 सिल्वर, 7 कांस्य सहित कुल 42 मेडल प्राप्त किया। इस 2 दिवसीय स्पर्धा में प्रदेश के 59 जनपदों से कुल 350 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता दर्ज की। पदक तालिका में जौनपुर, वाराणसी के बाद दूसरे स्थान पर रहा। जनपद से कुल 21 एथलीट्स ने प्रतिभागिता की जिसमें 3 महिला खिलाडी भी शामिल रहीं। 55 प्लस आयु वर्ग में टीडी महिला कालेज की प्राध्यापिका डॉ मंजू सिंह ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड एवं डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
मछलीशहर विकास खंड के चोरहा गांव की दिव्या गौतम ने 30 प्लस आयु वर्ग में लंबी कूद एवं जेवलिन थ्रो में सिल्वर प्राप्त किया। बरसठी विकास खंड के बनकट गाँव के अजित यादव ने हाई जम्प, लॉन्ग जम्प में सिल्वर एवं 100 गुणे 4 रिले रेस में गोल्ड का योगदान दिया। मछलीशहर विकास खंड के वारी गाँव के जिलाजीत यादव ने 35 प्लस आयु वर्ग में डिस्कस थ्रो, पोल वाल्ट एवं हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। डोभी विकास खंड के अशोक यादव ने 45 प्लस आयु वर्ग के जेवलिन थ्रो में गोल्ड एवं पोल वाल्ट स्पर्धा में सिल्वर प्राप्त किया। रामपुर ब्लाक के धर्मेन्द्र यादव ने जेवलिन थ्रो स्पर्धा में सिल्वर प्राप्त किया। मडियाहूं ब्लाक के अमर बहादुर यादव ने 50 प्लस आयु वर्ग के 100 एवं 400 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मडियाहूं के ही कुवंर सिद्धार्थ ने गोला प्रक्षेप स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया। यहीं के रतन चन्द्र यादव ने 400 मीटर और रिले रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
मछलीशहर विकास खंड के सुनील यादव ने 35 प्लस आयु वर्ग में गोला फेंक में गोल्ड और यहीं के संतोष यादव ने 30 प्लस आयु वर्ग के गोला फेंक एवं  पोल वाल्ट में गोल्ड मेडल जीता। मछलीशहर विकास खंड के लाल बहादुर बिंद ने 65 प्लस आयु वर्ग के हाई जम्प, पोल वाल्ट स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राकेश यादव ने 30 प्लस आयु वर्ग के जेवलिन थ्रो एवं हाई जम्प में गोल्ड प्राप्त किया। करंजाकला ब्लाक के राहुल यादव ने 110 मीटर बाधा दौड़ सिल्वर, सिरकोनी के सनी सिंह ने 30 प्लस आयु वर्ग में 100 एवं 400 मीटर दौड़ में सिल्वर प्राप्त किया। सूरज यादव ने शॉट पुट स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया। सुजानगंज ब्लाक के बरहता गाँव निवासी कमलेश यादव ने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
जनपद के खिलाडियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए जहाँ उत्तर प्रदेश मास्टर्स एसोसिएशन के सचिव केएन तिवारी ने बधाई दिया, वहीं बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष भी व्यक्त किया। जनपद के 16 खिलाडियों का चयन मार्च में बेंगलूरू में होने वाले नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534