जौनपुर। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशक/सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में अंतर्जनपदीय और अंतःजनपदीय म्युचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के बीच स्थानांतरण की श्रेणी निर्धारण में विसंगति उत्पन्न हो रही है। यदि प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय (समान विषय वाले) के स्थानांतरण को अंतर्जनपदीय प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है परंतु यही श्रेणी अंतःजनपदीय प्रक्रिया में शामिल नहीं की गई है। इससे संबंधित अध्यापकों को स्थानांतरण प्रक्रिया में अनावश्यक बाधा का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि यह विसंगति न केवल शिक्षकों की पेशेवर दक्षता और कार्यक्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि यह नीति समानता और पारदर्शिता के सिद्धांतों का भी उल्लंघन करती प्रतीत होती है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में जिले के अंदर शिक्षकों का स्थानांतरण हुए 10 वर्षों से अधिक हो गया है। इसके कारण कई विद्यालयों में शिक्षक और बच्चों के अनुपात में असंतुलन हो गया है जिससे पठन-पाठन में गंभीर कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं।
श्री सिंह ने कहा कि उक्त के संदर्भ में चार निम्न प्रमुख मांगें हैं— प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय (समान विषय वाले) के स्थानांतरण को अंतःजनपदीय प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाय। स्थानांतरण प्रक्रिया में समानता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाय। जिले के अंदर शिक्षकों का स्थानांतरण शीघ्र कराया जाय जिससे विद्यालयों में शिक्षक और बच्चों के अनुपात को संतुलित किया जा सके। शिक्षकों की सुविधा और उनके पेशेवर विकास हेतु इन विसंगतियों का शीघ्र निराकरण किया जाय। कतिपय शिक्षकों के एक दिन एवं अन्य बकाया और महंगाई भत्ता अंतराल देयक हो।
प्रतिनिधिमण्डल में जिला मंत्री सतीश पाठक, संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अतुल सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह बघेल, संगठन मंत्री विशाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, नवीन सिंह, अमित अस्थाना, शशांक मिश्र, भूपेंद्र सिंह, अमित मिश्रा, विवेक सिंह, प्रवीण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News