सुजानगंज, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में इन दिनों सोशल मीडिया का एक पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पोस्टर मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल को लेकर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों लापता विधायक के नाम से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि लापता विधायक की तलाश। नाम- पंकज पटेल, काम- वोट मांगना, मुंगराबादशाहपुर से सपा के विधायक हैं। दो वर्ष पूरा हो गया लेकिन इनका कोई काम जनता को दिखा नहीं, लापता हैं। जनता का कोई काम करता दिखे तो मुंगरा मुझे टैग करें। पोस्टर में बकायदा पंकज पटेल की फोटो भी छपी है। बता दें कि इसके पहले भी विधायक जी पर कई आरोप लगाये जा चुके हैं जिसमें अपनी ही पार्टी के सवर्ण समाज से आने वाले एक कार्यकर्ता की चाहे पिटाई का मामला हो, चाहे विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में सवर्णों के खिलाफ बयानबाजी का। वर्तमान में विधायक पंकज पटेल के विरोध में इस प्रकार का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होना यह दर्शाता है कि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा की काफी जनता इनसे नाखुश चल रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News