खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खेतासराय, जौनपुर। विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के ग्राम सभा सबरहद के सर सैय्यद इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार की सुबह युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है, खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, जिससे राष्ट्र प्रेम पैदा होता है। परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस इसे निखारने की ज़रूरत है। खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर गरिमा, नेहा राजभर व अन्नू रही। बालक वर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर नेहाल, अमन व दीपक रहे। 400 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर नेहा, पूजा भारती व रूबी गौतम रही। बालक वर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर मनीष, दीपक व सिकन्दर रहे। 800 मीटर की दौड़ में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद कैफ व मनीष रहे। कबड्डी में बालिका वर्ग से सबरहद विजेता और उपविजेता सदरपुर कैथौली की टीम, बालक वर्ग से मज़डीहा विजेता और उपविजेता सबरहद की टीम रही। बॉलीबाल में सबरहद की टीम विजेता और मज़डीहा कि टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेई शशिकांत कुमार, रहमान, मुन्नू, सफर शेख, रामुजागिर, गोलू यादव, शिशिर यादव, मिर्ज़ा जरयाब बेग, प्रधान मुकेश राजभर समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक विकास विश्वकर्मा ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया, संचालन प्रधानाचार्य शाहिद नईम ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News