Adsense

Jaunpur : ​ग्राम प्रधान के अधिकार व पंचायत को विकसित करने की हुई चर्चा

ग्राम प्रधानों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में बीडीओ पवन कुमार की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के कार्य, ग्राम प्रधानों के अधिकार पर मंथन करने के साथ ही ग्राम पंचायतों को विकसित बनाने समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।बीडीओ पवन ने ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन जूम लिंक के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण दिया।साथ ही ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने व महिला ग्राम प्रधान को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दिए जाने हेतु उच्च न्यायालय द्वारा अपेक्षा की गई है। ताकि प्रधान पति की अवधारणा को इतोत्साहित किया जा सके।सभी विषयों को अत्यंत ही महत्पूर्ण एवं समयबद्ध है,एवं किसी भी प्रकार के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित न किए जाने की दशा में मा0 उच्च न्यायालय में अवमानना की स्थित उत्पन्न हो सकती है।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रजनीश पांडेय,सचिव जयेश यादव,आसिफ अंसारी,सतीश,शिव कुमार,अरुण यादव समेत क्षेत्र में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments