Adsense

Jaunpur : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृत दंपति की नाबालिग पुत्रियों को भेजी आर्थिक सहायता

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गांव में खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति की गला घोंटकर की गई हत्या से बेसहारा हुई दोनों नाबालिग पुत्रियों को सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डा सूर्यभान यादव के द्वारा आर्थिक सहयोग भेजवाया है। उनके द्वारा भेजे गए 50 हजार का चेक शनिवार को पीड़ित पुत्रियों को प्रदान किया गया।
उन्हें चेक प्रदान करते हुए डा सूर्यभान ने कहा कि भाजपा शासन में गांव से लेकर शहर तक आम आवाम सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि खेत की सिंचाई करने गए दलित रामचरित्तर और उनकी पत्नी किस्मत्ती की जिस कदर गला घोंटकर जघन्य हत्या की गई है। उससे स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार में कुछ विशेष वर्ग के लोगों को विशेष वरदहस्त प्राप्त है। उन्होंने कहा कि घटना में मात्र चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है जबकि इसकी बारीकी से जांच हो तो इसमें 10 से अधिक लोग शामिल रहे होंगे जिन्हें शासन की हनक के चलते पुलिस बचा रही है।
गौरतलब हो कि गत 5 सितंबर की भोर में 58 वर्षीय रामचरित्तर और उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी घर से लगभग 400 मीटर दूर बंटाई पर लिए खेत की फसल की सिंचाई करने गए थे जहां से दोनों लापता हो गए। घटना के 10वें दिन उनका शव नहर में मिला था। पीएम रिपोर्ट में गला कसकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था। मामले में पुलिस ने बगल के 4 काश्तकारों के खिलाफ अपहरण, हत्या व साक्ष्य छुपाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तीन को जेल भेज चुकी है।

Post a Comment

0 Comments