Jaunpur : ​युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने की उठायी आवाज

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इमामपुर गॉव में गत दिनों खराब 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से  ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया है। इस बाबत लोगों ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण शाहगंज व एसडीओ शाहगंज सतीश सिंह को पत्र सौंपा युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने कहा कि उक्त जला ट्रांसफॉर्मर अभी 15 दिन पहले बदलकर दूसरा आया था लेकिन पुनः खराब होने से करीब 300 घरों में विद्युत वितरित नहीं हो पा रही है। ट्रांसफॉर्मर पुनः खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। विद्युत के अभाव में दैनिक कार्यो के अलावा खेत की सिंचाई भी नही हो पा रही है। ऐसे में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदला जाना आवश्यक है। जेई फरहान आलम ने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर दूसरा ट्रांसफार्मर लग जाएगा। इस अवसर पर सुजीत वर्मा, गुड्डू सोनी, विकास गुप्ता, मोहम्मद रुस्तम, जितेंद्र मोदनवाल, रितेश गुप्ता, तौफीक खान, राहुल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534