मड़ियाहूं, जौनपुर। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी को लेकर भाजपाजनों ने पत्रकारों से वार्ता किया जहां वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर भजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल ने पत्रकारों को बताया कि अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान 31 जनवरी को होगा जहां अटल विरासत सम्मेलन होगा। साथ ही 15 फरवरी से 15 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक/जिला मीडिया प्रभारी भाजपा संतोष मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक/जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह रहे। इस अवसर पर भाजपा कोषाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, जिला मंत्री युवा मोर्चा/मंडल प्रभारी भाजपा स्कंद पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, मनोज चौरसिया, अरविंद चौरसिया, अनिल उमर वैश्य, बबलू सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments