Jaunpur : पुलिस ने तीन लूटेरों को किया गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाईकिल व तमंचा—कारतूस बरामद
केराकत, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केराकत व सर्विलांस, स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च जौनपुर के संयुक्त प्रयास से थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/25 धारा 309(4)/3(5)/317(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित लूट का सफल अनवारण करते हुए तीन लूटेरो 1. विकास राजभर पुत्र बुद्धि राम राजभर, विशाल राजभर पुत्र सिधारी राजभर, विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव को सेनापुर पनिहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के पास से लूटे गये रुपये 60000/- में से 34420/- रु व घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस जो दिनांक 08.01.2023 को जिला कारागार सुल्तानपुर गेट से चोरी कर व नम्बर प्लेट बदलकर आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त की जा रही थी तथा 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-10/25 धारा-3(5)/317(2)/336(2)/320 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया, अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है।  


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534