Jaunpur : ​अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें अधिकारी : डीएम

लापरवाही बरतने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
डीएम ने की दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा
जौनपुर। दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 की आवश्यक तैयारियां के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में समीक्षा बैठक कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़कों के मरम्मत, साइनेज बोर्ड, डिवाइडर पेंटिंग, सड़कों के ब्लैक टॉप कराए जाने आदि के संबंध में जानकारी ली जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कुंभ मेला के दृष्टिगत सड़कों की पैचिंग सहित अन्य आवश्यक तैयारियां कर दी गई है। उन्होंने बसों के डाइवर्जन के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी के द्वारा यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि कुंभ मेला 2025 के दौरान यातायात प्रबंधन व्यवस्था सुव्यवस्थित होना चाहिए जिससे मेला के दौरान जाम न लगने पाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि टोल प्लाजा पर अलाव, रिफ्लेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उनका शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि आस्था के इस महापर्व में सुदूर क्षेत्र से आए श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु इस पावन पर्व में हिस्सा लेते हैं, अतः हम सब का दायित्व बनता है कि उन्हें उत्तम व्यवस्था के साथ तीर्थ नगरी प्रयागराज में पहुंचाएं, फिर पुनः वापस होते समय यातायात की सुगमता और अन्य व्यवस्थाएं जो हो सके प्रदान करते हुए उन्हें उनके गंतव्य स्थल की ओर रवाना करें, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
इसके पूर्व में अधिकारियों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई, साइनेज सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि सभी प्रकार की आवश्यकता तैयारी ससमय पूर्ण कर ली जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबिष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534