विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। संविधान गौरव दिवस पर परशुरामपुर मण्डल के संवसा में लक्ष्मी संकर उपाध्याय के आवास पर कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा एवं संचालन मण्डल महामंत्री संदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीनदयाल उपाध्याय डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय मिश्रा ने संविधान गौरव दिवस पर बाबा साहब के बारे में जानकारी दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ देवी प्रसाद सिंह ने बताया कि 5 तीर्थ हमारी भाजपा सरकार ने बनाया है। हमारी भाजपा सरकार ने ही बाबा साहब को सम्मान दिलाने का कार्य किया। मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में बाबा साहब की मूर्ति पर मल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मण्डल मंत्री आदित्य मौर्य, उपाध्यक्ष सरफराज खान, उपाध्यक्ष सतीष शर्मा, शिवसंकर तिवारी, मीडिया प्रभारी दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता समरजीत मौर्य, शक्ति केन्द्र सयोजक सिकन्दर सोनकर, संतोष द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष संजय शुक्ला, अवनीश उपाध्याय, सारांश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News