हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने स्थानीय तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय उपजिलाधिकारी और न्यायालय तहसीलदार का निरीक्षण किया। साथ ही पुराने मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त करते हुये उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी कमियां आज पाई गई, उन पर कृत कार्यवाही न किए जाने पर तथा पुराने मुकदमों को निस्तारित नही करने पर प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा। उपजिलाधिकारी न्यायिक को भी निर्देशित किया कि बार के सहयोग से अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारित किया जाय जिससे आमजन को कचहरी न आना पड़े और उन्हें त्वरित गति से न्याय दिलाया जा सके।इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि पत्रावलियों का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाय और कार्यालय में साफ-सफाई नियमित हो। कार्यालय में आने वाले फरियादियों की गम्भीरतापूर्वक तथा संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए उनके प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने बार के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याए सुनी और सम्बन्धित को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, उपजिलाधिकारी न्यायिक, कर्मचारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments