Adsense

Jaunpur : बंदीकला मऊ ने जीता फाइनल मैच

फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के चोरसंड पश्चिमी मोहल्ले में एमआरयू क्लब द्वारा आयोजित अंडरआर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइल मैच बंदीकला मऊ की टीम ने जीत लिया। फाइनल मैच बंदीकला मऊ और कोटिला आजमगढ़ के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में बंदीकला मऊ की टीम ने 76 रन बनाये जिसमें अरहम ने 56 रन बनाया। जवाब में कोटिला की टीम 40 रनों पर ही सिमट गयी। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अरहम को दिया गया। विजेता टीम को फ्रीज और साइकिल तथा उपविजेता टीम को वाशिंग मशीन व फैन देकर पुरस्कृत किया गया। अंपायर राजिक, वकार और आलिम रहे। संचालन तालिब ने किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज रहीं। आयोजक वसीउल्लाह, आबिद सिद्दीकी, मौजिया और आफाक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शमीम अहमद, दिनेश कुमार डीके, अखिलेश यादव, आसिफ, अबु सहमा आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments