Jaunpur : ​ठण्ड को देखते हुये एडीएम ने जारी की एडवाइजरी

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है। एडवाइजरी में कहा कि ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपडे़ पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपडे़ से ढंके, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी इत्यादि को बन्द कर दें। ठंड में घर के अन्दर सुरक्षित रहे। जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले, स्नान एवं पीने हेतु गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें। शरीर के अंगों के सुन्न पड़ने हाथ-पैर कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरंत डाक्टर से सम्पर्क करें। पशुओं को गर्म स्थान में रखे। उन्हें ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें। किसी भी सहायता हेतु एम्बुलेंस 108, पुलिस 112, राहत आयुक्त कार्यालय 1070 पर सम्पर्क करें।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534