खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थी ने शिकायत किया तो उल्टा पीड़ित के भूमिधरी पर लेखपाल ने जेसीबी चलवा दिया मामला क्षेत्र के चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित ने इसके विरुद्ध जांच और अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सुम्बुलपुर गांव निवासी जुबैर पुत्र असगर अली ने ग्राम के सार्वजनिक चकमार्ग पर गांव के नईम व जाबिर द्वारा बांस बल्ली के माध्यम से सार्वजनिक चकमार्ग को कब्जा करने का आरोप लगाते हुए समाधान दिवस पर प्रार्थना-पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार किया था। आरोप है कि साजिश के तहत हल्का लेखपाल द्वारा गलत ढंग रिपोर्ट लगा दिया गया। पीड़ित ने सार्वजनिक रास्ते पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध फिर से प्रार्थना-पत्र देकर गुहार लगाया तो हल्का लेखपाल ने अतिक्रमण हटवाने के लिए मोटी रकम की मांग किया, प्रार्थी पैसा देने से असहमति जताया तो झल्लाये लेखपाल ने बिना किसी उच्चाधिकारियों के आदेश और किसी प्रकार की नोटिस दिए बगैर प्रार्थी की ज़मीन पर हुए पिलर आदि के निर्माण पर ही जेसीबी चलवा दिया। आरोप है कि उक्त हल्का लेखपाल धमकी दे रहा है कि किसी प्रकार की कार्रवाई किये तो फर्जी मुकदमा लदवाकर जिन्दगी बर्बाद कर दूंगा। पीड़ित ने मामले की जांच और अतिक्रमण हटवाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News