Jaunpur : पराक्रम दिवस पर नेता सुभाषचंद्र बोस की मनाई गई जयन्ती

एसयूसीआई ने निकाला जुलूस, इन्दिरा चौक पर की जनसभा
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। देश की आजादी आंदोलन के महानायक व क्रांतिकारी नेता नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को बदलापुर में छात्र संगठन, युवा संगठन, किसान संगठन व  महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जुलूस निकालकर मनाया गया। जुलूस सब्जी मण्डी से चलकर बाजार भ्रमण करते हुए इंदिरा चौक पर जनसभा में तब्दील हो गई। इस दौरान चौक पर सैकड़ों छात्र-युवाओं, किसान-मजदूरों, महिलाओं एवं बुद्धिजीवियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात अंजली, पूनम अनीता, विजयप्रकाश के द्वारा क्रांतिकारी व देश भक्ति गीत प्रस्तुति की।
वक्ताओं ने कहा कि नेताजी के सपनों को पूरा करने के लिए देश के छात्र नौजवानों को आगे आना होगा। कहाकि नेताजी ने जिस पूंजीवाद साम्राज्यवाद का विरोध करके देश में शोषणविहीन समाज कायम करने का सपना देखा था आज हम उससे कहीं बहुत दूर हैं। इस अवसर पर कॉमरेड इंदुशुक्ल राज बहादुर तालुकदार, संतोषकुमार प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, अंजली सरोज, पूनम प्रजापति शिवप्रसाद विश्वकर्मा, राकेश निषाद, विनोद मौर्य, रवीन्द्र पटेल, राधेश्याम चौबे, मीता गुप्ता, किरन मौर्य, मनोज कुमार विश्वकर्मा, राममिलन निषाद, रामसिंगार दूबे, नन्हकूराम आदि रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534