Jaunpur : ​सड़क सुरक्षा को लेकर बनायी गयी मानव श्रृंखला

जिलाधिकारी ने सभी को दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ
जौनपुर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर शासन द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर 'मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ' कार्यक्रम आयोजन कराने के निर्देश दिये गये थे। उसी के अनुपालन में जनपद के पुलिस लाइन परिसर में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, एन0सी0सी0, यातायात पुलिस, स्काउड गाइड, होमगार्ड, पुलिस विभाग के सिपाही एवं परिवहन विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों का जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। साथ ही कहा कि नेता जी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और परिवहन विभाग के टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता रैली युवाओं द्वारा निकाली जा रही है। उन्होंने रैली में प्रतिभाग करने वाले युवाओं, शिक्षकों और जनपदवासियों से कहा कि यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करे।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने पर बल दिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु छात्र/छात्राओं, एन0सी0सी0, यातायात पुलिस, स्काउड गाइड, होमगार्ड पुलिस विभाग के सिपाही एवं परिवहन विभाग के कार्मिकों द्वारा मानव श्रृंखला के रूप में रैली निकालते हुए लाइन बाजार से कलेक्ट्रेट तिराहा, अम्बेडकर तिराहा, गांधी तिराहा होते हुए ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय तक मानव श्रृंखला बनायी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अम्बस्ट, पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव, सी0ओ0 सदर, देवेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सत्येन्द्र सिंह, यात्री/माल कर अधिकारी प्रमोद कुमार, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534