लेखपाल के जाते ही वापस दबंगों ने पुनः लगाया खड़ंजा
आशीष मौर्य
नेवढ़िया, जौनपुर। उच्च न्यायालय द्वारा मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव को न्यायालय के आदेश की अवमानना मामले में नोटिस जारी कर भूमिधरी जमीन में दबंगों द्वारा जबरदस्ती लगाए खरंजा में कार्यवाही न करने पर 10 जनवरी 2025 को जवाब मांगा है। जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव द्वारा हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर खड़ंजा हटवाया गया लेकिन लेखपाल के जाते ही वापस दबंगों ने पुनः खड़ंजा लगा दिया। पूरा मामला जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा नयेपुर गांव का है। गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाईकोर्ट ने मड़ियाहूं एसडीएम को अवमानना की नोटिस जारी कर 10 जनवरी 2025 तक जवाब मांगने के बाद शुक्रवार की सुबह मड़ियाहूं एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल मनोज कुमार द्वारा संतोष पटेल की भूमिधरी जमीन में जबर्दस्ती लगाए गए खड़ंजे को उखड़वाया गया और हैरान करने वाली बात तो यह है कि लेखपाल के जाते ही दबंग पड़ोसियों द्वारा फिर खड़ंजे को पुनः लगा दिया गया। पीड़ित संतोष पटेल ने राजस्वकर्मी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे सूचना नहीं दिया गया कि खड़ंजे को हटवाना है। सन्तोष पटेल अपने परिवार के साथ इस वक्त रोजी रोटी के सिलसिले से मुंबई में हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कर्मचारी मौके पर गए हैं। उक्त के क्रम में दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आशीष मौर्य
नेवढ़िया, जौनपुर। उच्च न्यायालय द्वारा मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव को न्यायालय के आदेश की अवमानना मामले में नोटिस जारी कर भूमिधरी जमीन में दबंगों द्वारा जबरदस्ती लगाए खरंजा में कार्यवाही न करने पर 10 जनवरी 2025 को जवाब मांगा है। जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव द्वारा हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर खड़ंजा हटवाया गया लेकिन लेखपाल के जाते ही वापस दबंगों ने पुनः खड़ंजा लगा दिया। पूरा मामला जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा नयेपुर गांव का है। गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाईकोर्ट ने मड़ियाहूं एसडीएम को अवमानना की नोटिस जारी कर 10 जनवरी 2025 तक जवाब मांगने के बाद शुक्रवार की सुबह मड़ियाहूं एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल मनोज कुमार द्वारा संतोष पटेल की भूमिधरी जमीन में जबर्दस्ती लगाए गए खड़ंजे को उखड़वाया गया और हैरान करने वाली बात तो यह है कि लेखपाल के जाते ही दबंग पड़ोसियों द्वारा फिर खड़ंजे को पुनः लगा दिया गया। पीड़ित संतोष पटेल ने राजस्वकर्मी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे सूचना नहीं दिया गया कि खड़ंजे को हटवाना है। सन्तोष पटेल अपने परिवार के साथ इस वक्त रोजी रोटी के सिलसिले से मुंबई में हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कर्मचारी मौके पर गए हैं। उक्त के क्रम में दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News