मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
चन्दन अग्रहरिशाहगंज, जौनपुर। लेखपाल संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संघ के तहसील अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। संचालन मंत्री विवेक सिंह ठाकुर ने किया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को सौंपा।
लेखपालों का आरोप था कि साजिशन, झूठी शिकायत के आधार पर लेखपालों को एंटी करप्शन/विजिलेंस टीम से जबरन ट्रैप की कार्यवाही की जा रही है जिस पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान लेखपाल एकता जिंदाबाद और एंटी करप्शन मुर्दाबाद के नारे बुलंद किया गया। इस अवसर पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, तहसील अध्यक्ष विकास सिंह, मंत्री विवेक सिंह, पूर्व अध्यक्ष सनंदन भट्ट, दूधनाथ, जनार्दन यादव, पवन सिंह, रेशमा, रचना, नीतू, पूनम, उपेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह सहित सैकड़ों लेखपाल मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News