Jaunpur : ​जिलास्तरीय इण्टर कालेज खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न

जौनपुर। माइक्रोटेक कालेज द्वारा आयोजित जिलास्तरीय इंटर कालेज खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ पंकज राजहंस मैनेजिंग डायरेक्टर माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन का आगमन हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट में विजेता टीम सीताराम इंटर कालेज उपविजेता टीम पालिका इंटर कॉलेज रही। कबड्डी बालक वर्ग मे पब्लिक इंटर कॉलेज विजेता एवं सी.बी.एस.सी कोचिंग क्लासेज उप विजेता, कबड्डी बालिका वर्ग मे रामसूरत इंटर कॉलेज विजेता एवं फूलपत्ति इंटर कॉलेज धनापुर उप विजेता, खो-खो में फूलपत्ति इंटर कॉलेज विजेता एवं देव इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता रही।
जिलास्तरीय इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता 2025 के चैंपियन पब्लिक इंटर कॉलेज रही। पूरे प्रतियोगिता में कुल 22 इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ पंकज राजहंस ने छात्रों को पुरस्कार वितरित कर अपने सम्बोधन में छात्रों का खेल के प्रति इतना उत्साह देखकर कहा कि आप खेल के क्षेत्र में उचाई को प्राप्त कर सकते हैं। संस्था द्वारा इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा जिससे छात्रों के खेल कौशल का विकास हो। अगली बार इससे भी बड़ा आयोजन कराया जायेगा।
इस मौके पर कॉलेज के रजिस्ट्रार जयमंगल सिंह, प्राचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने विभिन्न कालेजों के छात्रों एवं शिक्षकगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शुभम श्रीवास्तव, नीरज मौर्य, अम्बुज सिंह, आशीष प्रजापति, राकेश कुमार, रमेश यादव, उधम बहादुर सिंह, दर्शना राय, उजाला, शिवांगी, मुस्कान, प्रिया राय, प्रियंका चौबे, सीमा चौहान, पूनम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534