दो घायल, घायलों की हालत गम्भीर
चन्दन अग्रहरिशाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरंद गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने दो युवकों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
मालूम हो कि क्षेत्र के अरंद गांव में शनिवार की सुबह 26 वर्षीय फहीम पुत्र अबु हासिम व 27 वर्षीय अफजल पुत्र गुफरान गांव में ही एक चाय की दुकान पर बैठे थे कि इतने में आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे दबंग धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवकों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News